[wpdts-date-time]

स्टेशन पर  बिछड़े वृद्ध को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया

सोशल संवाद/जमशेदपुर : पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में भुवनेश्वर से प्रयागराज जाने के दौरान मुंबई निवासी वृद्ध बलराम पांडेय टाटानगर स्टेशन पर परिजनों से बिछड़ गए। दरअसल ट्रेन के ज्यादा समय तक रुकने से वृद्ध प्लेटफार्म पर टहल रहे थे और ट्रेन खुल गई।

 

इससे परेशान वृद्ध ने आरपीएफ जवानों से सहायता मांगी। वृद्ध ने पूछताछ में अपने एक अन्य पुत्र का नंबर बताया। इससे संपर्क कर आरपीएफ ने टाटानगर बुलाया और वृद्ध को सौंप दिया।

Our channels

और पढ़ें