सोशल संवाद/डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत ग्रेजुएट लेवल की भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है। इसके साथ ही रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है, जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सभी उम्मीदवार अब क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट या rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rrbcdg.gov.in/ के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। आंसर की के साथ-साथ बोर्ड ने प्रश्नों और उनके आधिकारिक उत्तरों की सूची भी उपलब्ध कराई है। यदि किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन माध्यम से चुनौती दर्ज कर सकते हैं।
आपत्ति दर्ज करने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
आपत्ति दर्ज करने का शुल्क: 50 रुपये प्रति प्रश्न
अतिरिक्त: लागू बैंक सेवा शुल्क
यदि आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क (बैंक शुल्क को छोड़कर) वापस कर दिया जाएगा.
रिफंड उसी खाते में भेजा जाएगा, जिससे उम्मीदवार ने शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया था.
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 6 जुलाई 2025, रात 11:55 बजे तक