सोशल संवाद/डेस्क : आरटीआई कार्यकर्ता संघ के द्वारा आगामी दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को आरटीआई दिवस के दिन सूचना अधिकार अधिनियम के विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार जमशेदपुर स्थित मोतीलाल नेहरू ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन रांची में मिलकर आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर के नेतृत्व में निमंत्रण पत्र दिया गया है और कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया गया है. राष्ट्रीय सेमिनार में परिचर्चा का मुख्य विषय सूचना का अधिकार और पारदर्शिता लोकतंत्र की आधारशिला तथा सूचना का अधिकार और मानवाधिकार संरक्षण है।
ये भी पढ़े : दुर्गा पूजा में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था साकची मेन रोड से अवैध पार्किंग अभिलंब हटाने की मांग
इस राष्ट्रीय सेमिनार में राजस्थान, दिल्ली,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा ,मध्य प्रदेश एवं विभिन्न प्रदेशों से आर टी आई कार्यकर्ता भाग लेंगे।राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलने वालो में मुख्य रूप से आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सदन कुमार ठाकुर केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल झारखंड मानवाधिकार संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू आर टी आई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय सचिव बिजय सिंह मुंडा मौजूद थे। महामहिम राज्यपाल द्वारा राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त एवं आयुक्तों के नियुक्ति को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया है तथा प्रतिनिधिमंडल ने माननीय उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय के सरकार को दिए निर्देश की भी जानकारी दिए।








