---Advertisement---

Rubina Dilaik–Abhinav Shukla ने जीता ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ का खिताब, मिला सर्वगुण सम्पन्न जोड़ी का टाइटल

By Riya Kumari

Published :

Follow
Rubina Dilaik–Abhinav Shukla ने जीता ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : 16 नवंबर को रियलिटी शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ का ग्रैंड फिनाले हुआ और इस बार ट्रॉफी अपने नाम की है लोकप्रिय सेलिब्रिटी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने। दोनों को शो में ‘सर्वगुण सम्पन्न जोड़ी’ का खिताब दिया गया। खास बात यह रही कि विजेता कपल को लड्डू डिजाइन वाली यूनिक और खूबसूरत ट्रॉफी मिली, जिसे लेकर दोनों बेहद खुश और उत्साहित नज़र आए।

यह भी पढे : Bigg Boss में रोहित शेट्टी की धमाकेदार एंट्री, खतरों के खिलाड़ी 15 पर की बड़ी घोषणा

पूरे सीज़न में छाई रुबीना–अभिनव की केमिस्ट्री

शो के दौरान रुबीना और अभिनव ने हर टास्क में बेहतरीन टीमवर्क और समझदारी दिखाई।

  • दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई
  • मज़ाक, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा यह शो कपल्स के रिश्ते की अनोखी झलक दिखाता रहा
  • एपिसोड दर एपिसोड, रुबीना–अभिनव ने साबित किया कि वे एक स्ट्रॉन्ग और कम्पैटिबल जोड़ी हैं

शो में सभी सेलिब्रिटी कपल्स ने एक से बढ़कर एक टास्क किए, लेकिन रुबीना और अभिनव की बॉन्डिंग ने दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया।

विजेता कपल ने कहा—यह जीत हमारे दर्शकों के प्यार की देन

ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना और अभिनव ने कहा—
“हम परफेक्ट कपल नहीं हैं, लेकिन एक-दूसरे की कमियों को समझते हैं। यह शो अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का बेहतरीन मौका है। दर्शकों के प्यार और सपोर्ट ने हमें यह जीत दिलाई है।”

दोनों ने शो के मेकर्स, सोनाली मैम और मुनव्वर का भी आभार जताया और कहा कि उन्हें पूरे शो में परिवार जैसा माहौल मिला।

शो में नजर आए कई बड़े सेलिब्रिटी कपल

इस सीज़न में ये पॉपुलर कपल्स शामिल थे—

  • हिना खान – रॉकी जयसवाल
  • सुदेश लहरी – ममता लहरी
  • स्वरा भास्कर – फहाद अहमद
  • देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी
  • अविका गौर – मिलिंद चंदवानी
  • गीता फोगट – पवन कुमार

सभी ने शो में जमकर धमाल किया और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

रुबीना–अभिनव की पर्सनल लाइफ

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 21 जून 2018 को शिमला में शादी की थी। आज यह कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है और जुड़वा बेटियों के माता-पिता हैं। उनकी फैमिली लाइफ और स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग ही उन्हें रियलिटी शोज़ में फेवरेट कपल बनाती है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---