September 25, 2023 4:41 pm
Advertisement

आनंद मार्ग के सुनील आनंद की पत्नी रूपा आनंद 15 वा बार एवं बेटी प्रियल आनंद ने 18 वर्ष होने पर प्रथम बार किया रक्तदान

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : शहर में डेंगू का कहर जारी है सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीज के लिए रेंडम डोनर प्लेटलेट्स (आरडीपी) डिमांड और बढ़ गई है ब्लड बैंक में आरडीपी के डिमांड को देखते हुए आज आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से 3 घंटे में 15 यूनिट रक्तदान करवाया गया आरडीपी के लिए जो डेंगू मरीज की आवश्यकता है आनंद मार्ग के सुनील आनंद की पत्नी रूपा आनंद 15 वा बार एवं बेटी प्रियल आनंद ने 18 वर्ष होने पर प्रथम बार किया रक्तदान ,प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार एवं सरदार रणजीत सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से 10 सितंबर रविवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा इस रक्तदान शिविर की विशेषता है कि जो भी रक्तदाता रक्तदान शिविर मे रक्तदान करेंगे उन रक्तदाताओं के बीच प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें