March 16, 2025 3:10 pm

राजनगर से जुगसलाई के लिए ग्रामीण बस सेवा शुरू, दिव्यांगों व बुजुर्गों को निःशुल्क व विद्यार्थियों को भाड़े में 50 फीसद की छूट

राजनगर से जुगसलाई के लिए ग्रामीण बस सेवा शुरू

सोशल संवाद / राजनगर : राजनगर-जुगसलाई मार्ग पर माँ मनसा ट्रेवेल्स की ओर से नई ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत की गई। रविवार को सिदो कान्हू चौक पर जेएलकेएम नेता व पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी के हाथों फीता काटकर बस सेवा की शुरुआत की गई। इस मौके पर प्रेम मार्डी ने कहा कि माँ मनसा ट्रेवेल्स द्वारा राजनगर जुगसलाई मार्ग पर शुरु की जा रही ग्रामीण बस सेवा से बहुत सारे कामगारों एवं विद्यार्थियों को सहूलियत होगी, जो आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र व टाटानगर काम करने जाते हैं।

यह भी पढ़े: दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा तो आ गई क्या वादे पूरा कर पाएगी : सुधीर कुमार पप्पू

वहीं बस ऑनर विजय कर्मकार एवं नंदू कर्मकार ने बताया कि बस राजनगर से जुगसलाई दो बार अपडाउन करेगी। राजनगर से सुबह 6:10 बजे खुलेगी। कर्मकार बंधु ने बताया कि बस में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए यात्रा निःशुल्क रहेगी। वहीं छात्र छात्राओं को भाड़ा में पचास फीसदी छूट रहेगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने