सोशल संवाद / नई दिल्ली : लाल किले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में सदर बाजार के व्यापारियों ने रविवार को कैंडल मार्च निकालकर शहीदों और हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। मार्च के दौरान व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़े और निर्णायक कदम उठाए जाएँ ताकि ऐसे आतंकी हमलों को दोबारा अंजाम न दिया जा सके।

यह भी पढे : Patanjali के ‘धोखा’ वाले च्यवनप्राश एड पर रोक: दिल्ली हाईकोर्ट बोला- 72 घंटे के भीतर सभी प्लेटफॉर्म से हटाओ
व्यापारियों का कहना था कि लाल किला हमारे देश की शान और प्रतीक है, और उस पर हमला पूरे देश की अस्मिता पर हमला है। उन्होंने कहा कि “हम सब केंद्र सरकार के साथ हैं और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का समर्थन करते हैं।” इस दौरान मार्केट के तमाम व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को याद किया गया और शांति के लिए प्रार्थना की गई।








