[wpdts-date-time]

जमशेदपुर के टूईलाडूंगरी  में शिव साई सिद्धेश्वरी काली मंदिर कमेटी की ओर से साईं बाबा की पूजा का किया गया आयोजन

 सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्री शिव साई सिद्धेश्वरी काली मंदिर  परिसर टूईलाडूंगरी  में काली मंदिर कमेटी की ओर से शुक्रवार 29 सितम्बर को  सुबह 9:00 बजे साई पूजा की गयी और दोपहर 1:00 बजे भोग वितरण किया गया फिर शाम को 4:00 बजे साई बाबा पालकी यात्रा भी निकली गयी और 6:00 बजे साई बाबा की भव्य आरती के साथ पूजा संपन्न किया गया . पूजा में कई लोग शामिल हुए . बड़े हर्षौल्लास के साथ पूजा का समापन हुआ. पालकी यात्रा में भी भीड़ देखने को मिली .

Our channels

और पढ़ें