January 23, 2025 11:59 pm

सेल बोलानी अयस्क खादान प्रबंधन ने बोलानी अस्पताल को निशुल्क मोबाइल चिकित्सा सेवा वाहन मुहैया कराई

सेल बोलानी अयस्क खादान प्रबंधन ने बोलानी अस्पताल को मोबाइल चिकित्सका सेवा वाहन

सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप स्थित सेल बोलानी ओर माइंस के सीएसआर के तहत क्षेत्र वासियो को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से निशुल्क मोबाइल चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलानी सेल अस्पताल में बोलानी ओर माइंस की तरफ से एक कार्यक्रम बीते गुरुवार को आयोजित की गई।  

यह भी पढ़े : महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि – सुधीर कुमार पप्पू

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तरूण मिश्र कार्यपालक निर्देशक (मानव संसाधन विभाग) आरएसपी सेल उपस्थित रहे। विषिष्ट अतिथि के रुप में एम पी सिंह कार्यपालक निर्देशक (खान) उपस्थित रहे।मोबाइल चिकित्सा वाहन का  विधिवत पूजन किया गया एवं मुख्य अतिथि के हाथो फीता कटाने के बाद सेल बोलानी के अस्पताल को बाहरी चिकित्सा के लिए उपलब्ध कराई गई। मोबाइल चिकित्सा वाहन शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि मोबाइल चिकित्सा वाहन सभी साधनो से परिपूर्ण है। क्षेत्र के दूर दराज इलाके में चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मीयों के टीम के साथ पहुंच कर लोगो को चिकित्सा प्रदान करेगी। निशुल्क मोबाइल चिकित्सा वाहन मिलनै से बोलानी एवं आसपास क्षेत्रो के क्षेत्रवासियों मे काफी प्रसन्नता देखी गई।

इस अवसर पर बोलानी अयस्क खान के जयदेव चट्टोपाध्याय – सीजीएम विजय केबिन घोष- महाप्रबंधक एच आर, उमेश कुमार भाषकर -महाप्रबंधक बोलानी खादान,संजीव कुमार सहायक महाप्रबंधक सिविल विभाग सह सीएसआर इंचार्ज, सीएसआर ,डॉ टी सोरेन-बोलानी मैडिकल आँफिसर,डॉ सुनिल कुमार, डॉ मधूमिता,डॉ माया माँझी आदि सहित बोलानी लौह अयस्क खादान के विभिन्न विभाग अधिकारी, विभिन्न श्रमिक संगठन प्रतिनिधि ,स्वास्थ्य कर्मियों तथा दर्जनों क्षैत्रवासी उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण