सोशल संवाद / डेस्क : यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी मिलकर एक रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे हैं, इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा अपना डेब्यू करने जा रहे हैं मंगलवार के दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस फिल्म का नाम ‘सैयारा’ है। रोमांस, म्यूजिक और इमोशन्स से भरी इस कहानी में एक कपल को दिखाया गया है जो एक दूसरे से प्यार तो बेशुमार करते हैं लेकिन हालात उन्हें दूर कर देते हैं। ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह भी पढ़े : Kantara के फैंस के लिए एक तोहफा Kantara chapter1 का पोस्टर आउट , जाने किस दिन रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर की खास बातें
करीब 2 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर में हमे देखने को मिलता है एक बड़ा सिंगर बनने का सपना देखने वाला नौजवान लड़का क्रिश कपूर। वहीं म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने आई खूबसूरत लड़की वानी, जो पेशे से राइटर हैं, उसकी एंट्री होती है। यही लड़की क्रिश के लिए गाने लिखती है और यही से शुरु होती है दोनों के बीच लवस्टोरी की शुरुआत। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वाणी एक सीन में अहान को चाकू से धमकाती नजर आती है।
फिल्म की कास्टिंग
‘सैयारा’ उन युवाओं की कहानी है जो प्यार में खुद को पूरी तरह झोंक देते हैं, लेकिन जब हालात बदलते हैं तो उन्हें रिश्तों और फैसलों की गहराई समझ में आती है। दोनों लीड एक्टर्स नए हैं और उनकी फ्रेश केमिस्ट्री फिल्म के लिए वरदान साबित हो सकती है।
लोगों का रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों का कहना है कि अहान पांडे ने अपनी पहली फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। ओर लोगों को वो दिख रही है एक यूजर ने लिखा, “अहान ने सच में कोशिश की है, लग रहा है कि एक्टिंग आती है।” दूसरे ने लिखा, “अनन्या पांडे के भाई की एक्टिंग देखकर लग रहा है कि वो नेपोकिड होने की वजह से नहीं, अपनी एक्टिंग के दम पर लॉन्च हो रहा है।” कई लोगों ने मोहित सूरी की ट्रेलर कटिंग स्किल्स की भी तारीफ की। कुछ इस फिल्म के ट्रेलर की तुलना ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों से कर रहे हैं।
इस दिन होगी रिलीज
‘सैयारा’ 18 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ कई अन्य फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।