---Advertisement---

जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट नुवोको के ठेका श्रमिकों के वेतन में हुई बढ़ोतरी, जानिए कितना

By Riya Kumari

Published :

Follow
Salary of contract workers of Jojobera Cement Plant Nuvoco increased

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जोजोबेड़ा स्थित नुवोको सीमेंट प्लांट के ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन समझौता आज सोमवार को हो गया। इस समझौते के तहत प्रबंधन की ओर से जयशंकर सिंह एंड कंपनी के अंकित राज सिंह, मेगा मार्केटिंग के सुभजित मुखर्जी, जेनिथ इंजीनियरिंग के फ़ैज़ अहमद, बाबा तिलका वेलफेयर सोसाइटी के कृष्णा मार्डी, जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, महासचिव बिजय खां, डिप्टी प्रेसीडेंट विनय कुमार त्रिवेदी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, सीमेंट कामगार यूनियन के महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, एमएल खत्री, रेनू मुर्मू, कृष्ण कामत, बैजू दीक्षित, अनिल महतो समेत अन्य लोगों ने समझौता पर हस्ताक्षर किया।

यह भी पढ़े : ब्लड कैंसर से जूझ रहे बेटे के इलाज के लिए मजदूर पिता ने लगाई मदद की गुहार, 28 लाख की जरूरत

इस दौरान नुवोको सीमेंट प्लांट के वीपी अर्णव कुमार बसु, जीएम एचआर एडमिन राजीव कुमार मिश्रा एवं डिप्टी मैनेजर समीर कुमार ने हस्ताक्षर किए। रिवीजन समझौता के तहत अनस्किल्ड कर्मचारियों को कुल 556.19 (पहले 424.25 था) मिलेगा जिसमें 490. 19 रुपए बेसिक व अलाउंस रुपए शामिल है। सेमी स्किल्ड को 581.48 रुपए (पहले 444.13 था) मिलेगा। जिसमें 513.48 रुपए बेसिक और 68 रुपये अलाउंस मिलेगा। स्किल्ड को 745.44 रुपये मिलेगा जिसमें बेसिक 676. 44 और 69 रुपए अलाउंस   मिलेगा ।

इसके पहले कुल सैलरी 575.51 था, हाई स्किल्ड को 850.16 रुपये मिलेगा, जिसमें 781.16 बेसिक और 69 रुपए  अलाउंस मिलेगा। इस श्रेणी के कर्मचारी का पहला 652.23 रुपए वेतन था। समझौता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। यह  समझौता 5 साल के लिए लागू किया गया है जो 31 दिसंबर 2029 तक लागू रहेगा। अतिरिक्त अलाउंस 1 जनवरी 2021 से लागू किया गया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment