December 3, 2024 11:05 pm

घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद पहली बार बाहर निकले सलमान खान…बुलेट प्रूफ कार और पुलिस का काफिला

सोशल संवाद/डेस्क : हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर (गैलेक्सी अपार्टमेंट) के बाहर फायरिंग की खबर सामने आई थी, जिसके बाद भाईजान के फैंस के बीच सनसनी मची हुई थी. घटना के बाद से ही सलमान खान के फैंस में टेंशन थी. इस हमने की जिम्मेदारी बाद में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है. अनमोल बिश्नोई का कहना है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग सिर्फ एक ट्रेलर है. इसके साथ ही गैंगस्टर के भाई का कहना है कि ये सलमान खान के लिए वॉर्निंग है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग बाद दो शूटर्स को गिरफ्तार भी किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद सलमान खान को पहली बार घर के बाहर देखा गया. भाईजान पूरी सिक्योरिटी के साथ घर के बाहर निकले.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान अपनी बुलेटप्रूफ कार में पूरी सिक्योरिटी के साथ अपने घर के बाहर निकलते देखे जा सकते हैं. उनकी कार के साथ आगे-पीछे गाड़ियों का काफिला है और पुलिसकर्मी भी साथ दिखाई दिए. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सलमान खान का घर से बाहर निकलने का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सलमान खान अपने बॉडीगार्ड्स और सिक्योरिटी के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.

उनकी गाड़ी के आगे-पीछे गाड़ियों का काफिला भी देखा जा सकता है और घर के आस-पास पुलिसबल की भी तैनाती है. हालांकि, सलमान खान की कार का शीशा काला था, जिसके चलते भाईजान की झलक नहीं दिखाई दी. काफिले में सलमान खान की गाड़ी जहां बीच में थी, वहीं आगे-पीछे पुलिस और सिक्योरिटी की गाड़ियां थीं. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते क्राइम ब्रांच भी एक्शन मोड में है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल