December 23, 2024 9:24 pm

सलमान खान को ट्रोल करने वालों को मिला करारा जवाब, रोनाल्डो के साथ एक्टर देख सबकी बोलती बंद

सोशल संवाद/डेस्क :  सलमान खान और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुछ दिनों पहले एक बॉक्सिंग मैच से फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे जिनको लेकर कहा जा रहा था कि रोनाल्डो ने सलमान को नजरअंदाज किया। सलमान के फैंस भी थोड़े खफा थे, लेकिन अब दोनों की नई फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज को देखकर सलमान के फैंस खुश हो जाएंगे। दरअसल, जो नई फोटोज सामने आई हैं उसमें दिख रहा है कि सलमान, रोनाल्डो से बात करते हैं किसी बारे में और रोनाल्डो हंसते हैं। दोनों बॉक्सिंग रिंग के पास खड़े होते हैं। अब इन फोटोज को देखकर ट्रोलर्स को करारा जवाब मिल जाएगा।

यह भी पढ़े : जानिए बॉलीवुड की ऐसी 10 सबसे अमीर एक्ट्रेसेस के बारे में, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

इससे पहले जो फोटोज सामने आई थीं उसमें दिख रहा था कि सलमाम, रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड के साथ बैठे थे। वहीं गर्लफ्रेंड के साइड में रोनाल्डो बैठे थे, लेकिन इनके बीच बातचीत नहीं हो रही है। वहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसमें दिखाया जा रहा था कि रोनाल्डो, सलमान को नजरअंदाज करते हुए आगे चले जाते हैं।

बस इसी के बाद कहा जा रहा था कि सलमान को नजरअंदाज कर रोनाल्डो ने एक्टर की इंसल्ट कर दी। सलमान के बारे में बता दें कि फिलहाल वह बिग बॉस 17 होस्ट कर रहे हैं और इसके अलावा वह टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस दिवाली पर सलमान, कटरीना कैफ के साथ मिलकर धमाका करेंगे। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है जिसमें सलमान, कटरीना के अलावा इमरान हाशमी लीड रोल में है।

इस तस्वीर को देखकर साफ हो गया है कि दोनों ही सेलिब्रिटी बातचीत में मशगूल हैं। इससे यह भ्रम दूर हो गया कि रोनाल्डो ने सलमान खान को अनदेखी नहीं किया था। रोनाल्डो अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं और सलमान अपने क्षेत्र के सुपरस्टार हैं। दोनों का काम और दर्जा हाई लेवल है। वैसे इस फोटो ने सारा मामला साफ कर दिया है और सलमान के फैंस को साफी राहत दी है।

पहले वायरल हुए वीडियो में सलमान खान रिंग के पास खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं रोनाल्डो उन्हें क्रॉस कर के आगे बढ़ते हैं। इस दौरान वो अपनी पार्टनर का हाथ थामे रहते हैं। इतना ही नहीं वो आगे बढ़कर कई लोगों से मिलते हैं, हाथ मिलाते हैं और गले भी लगाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद भ्रम पैदा हुआ था।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर