सोशल संवाद/डेस्क : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का दूसरा वीकेंड का वार कंटेस्टेंट्स के लिए सबक देने वाला साबित हुआ। होस्ट सलमान खान ने इस बार घरवालों की गलतियों पर जमकर क्लास लगाई। जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स के व्यवहार पर सवाल उठाए, वहीं खाने की बर्बादी जैसे गंभीर मुद्दे को भी उठाया। इसी बहाने सलमान ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ का जिक्र किया और घरवालों को संवेदनशीलता की सीख दी।
ये भी पढ़े : अली गोनी बोले- “मेरे धर्म में पूजा की इजाजत नहीं”
खाने की बर्बादी पर फटकार
शो के दौरान सलमान खान ने घर में रोज-रोज खाने को लेकर होने वाले झगड़ों पर नाराजगी जताई। उन्होंने फरहाना और बसीर के बीच एक चम्मच पोहे को लेकर हुई बहस का उदाहरण देते हुए कहा कि जब लोग रोजाना खाने की शिकायत करते हैं, तो फिर उसे बर्बाद क्यों किया जाता है? सलमान ने साफ कहा कि अन्न का सम्मान करना चाहिए क्योंकि ये मेहनत से पैदा होता है और इसकी बर्बादी अक्षम्य है।
बाढ़ से जूझ रहा पंजाब
सलमान ने घरवालों को देश की मौजूदा स्थिति की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा—“क्या आपको पता है उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के हालात कितने खराब हैं? बाढ़ पर बाढ़ आ रही है। किसान, जो हम सबको खाना खिलाते हैं, उनके पास आज खुद अनाज नहीं है। उनके घर तबाह हो गए हैं। यह वही लोग हैं जो सालों से लंगर चलाकर भूखे पेट लौटने नहीं देते। आज वो खुद संकट में हैं।” सलमान ने बताया कि पंजाब के कई सिंगर्स और सामाजिक संगठनों ने मदद का हाथ बढ़ाया है और हम सबका भी फर्ज है कि हम योगदान दें।
कंटेस्टेंट्स को दी सीख
सलमान ने खाने की अहमियत समझाते हुए कहा—“फरहाना, ये जो पोहा है, ये चावल से बनता है। अन्न की तौहीन मत करो। हमारे कल्चर में आखिरी दाने तक खाने की परंपरा है ताकि खाना बर्बाद न हो। आपको ये आदत डालनी चाहिए कि अन्न की कीमत समझें और उसे सम्मान दें।” सलमान की यह बातें सुनकर घरवालों के चेहरे पर गंभीरता साफ झलकने लगी।








