सोशल संवाद/डेस्क: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बज था लेकिन भाईजान की फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही. हालांकि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और इसने काफी अच्छी कमाई भी की. लेकिन वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में में भारी गिरावट देखी जा रही है. तो क्या ऑडियंस बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान की फिल्म अब नहीं देखना चाहती है.
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि लोगों में किसी का भाई किसी की जान को लेकर कोई बज नहीं है. जिस तरह से लोगों में एक्साइटमेंट होता है फिल्म को लेकर वैसा नहीं है. जैसा दबंग में था या किक में था या बजरंगी भाईजान में था. जो भी सलमान खान की फिल्म रही हैं उनको लेकर बज रहता था. मगर इसे लेकर नहीं है. ईद और सलमान खान समानार्थी हैं. ये दोनों चलते ही चलते हैं.
गिरीश वानखेड़े ने बताया कि लोगों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट नहीं होने का सबसे बड़ा कारण है इसका लुक. लुक बहुत स्टेल है. सलमान खान बहुत बार ऐसा ही काम करते आए हैं. सलमान की फिल्म में कोई कैची सॉन्ग होता है कोई हुक होता है. वैसा कोई हुक नजर नहीं आ रहा है फिल्म. एक्शन में सबकुछ रेगुरल, रुटीन लग रहा है. लोग कुछ नॉवल्टी देखना चाहते हैं. वो नहीं नजर आ रहा है तो लोग सिनेमाघरों में नहीं आएंगे.
सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म की कमाई के आंकड़े निराशाजनक है. उनकी पिछली रिलीज कई फिल्मों ने शानदार बिजनेस किया लेकिन पांच दिन होने के बाद भी किसी का भाई किसी की जान’ अभी तक 100 करोड़ नहीं कमा पाई है. सिनेमाघरों में फिल्म को मिल रहे कम फुट फॉल को देखकर अब लगने लगा है कि ऑडियंस सलमान खान की फिल्मों को देखना नहीं चाहती है. इससे पहले उनकी फिल्म ‘राधे’ भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं अंतिम द फाइनल ट्रूथ भी फ्लॉप रही थी. वहीं अब ‘किसी का भाई किसी की जान’ को भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
सलमान खान स्टाइल वाली कंपलीट फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को उम्मीदों के मुताबिक ऑडियंस का रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. यहां तक कि ये फिल्म सलमान की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पा रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ का बिजनेस किया था जो सलमान की पिछली रिलीज फिल्मों से काफी कम है. हालांकि शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 25.75 करोड़ रुपये कमाए रविवार को भी फिल्म की कमाई 26.61 करोड़ रही. लेकिन इसके बाद ‘किसी का भाई किसी की जान’ के कलेक्शन में गिरावट जारी है.