सोशल संवाद/डेस्क : अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। बीते एपिसोड में समर्थ और अभिषेक ने मिलकर ईशा की खूब बुराई की। दरअसल, जब मन्नारा किसी वजह से रो रही थीं तब समर्थ ने ईशा से टिशू मांगा। ईशा भड़क गई। उसने टिशू देने से इनकार कर दिया। ईशा को लगा समर्थ, मन्नारा के लिए टिशू मांग रहा है। समर्थ ने ईशा को समझाने की बहुत कोशिश की। समर्थ ने कहा, ‘मैं नाक साफ करने के लिए टिशू मांग रहा था।’ लेकिन, जब ईशा ने उसकी बात नहीं सुनी तब वह भड़क गया और गुस्से में गिलास तोड़ दिया। इतना ही नहीं, समर्थ न ईशा को बेवकूफ भी बोला। इस पूरे मुद्दे के बाद अभिषेक, समर्थ के पास गया और दोनों मिलकर बातें करने लगे।
अभिषेक ने समर्थ से पूछा कि क्या वह ईशा के लिए सीरियस है? इसके जवाब में समर्थ ने कहा, ‘नहीं! वह छोटे-छोटे बहुत झूठ बोलती है।’ समर्थ ने बताया कि उसके और ईशा के बीच छोटी-छोटी बातों पर गलतफहमी हो जाती थी। जब अभिषेक ने वजह पूछी तब समर्थ ने कहा, ‘ईशा लॉयल है। लेकिन, बहुत झूठ बोलती है। जब तक उसके सामने सबूत लाकर नहीं रख दो तब तक वह मानती भी नहीं है कि उसने झूठ बोला। यहां सारी बातें नहीं बता सकता। बाहर मिले तो बताऊंगा।’
अभिषेक कहता है, ‘इसके सारे दोस्त लड़के थे। ये लड़कियों से दोस्ती ही नहीं करती है।’ समर्थ ने कहा, ‘हां! ये अपनी उम्र वाली लड़कियों से दोस्ती नहीं करती है। देख प्रियंका, अंकिता सब बड़ी हैं इससे।’ इसके बाद अभिषेक, ईशा से कहते हैं, ‘तेरे हैशटैग ट्रेंड हो रहे होंगे, हीरोइन निकली विलेन, हीरोइन ने दिए दो धोखे।
सोशल संवाद / डेस्क : बॉलीवुड ऐक्टर विक्की कौशल की मोस्ट आवाइटेड फिल्म छावा का…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड वासी एकता मंच की ओर से बिस्टुपुर की ऐतिहासिक…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : मंगलवार को अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश भाजपा द्वारा 15 से 25 जनवरी तक संविधान…
सोशल संवाद / डेस्क : ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,…