सोशल संवाद/डेस्क: बिहार में नई सियासी और प्रशासनिक तस्वीर उभरने लगी है। पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जैसे ही Samrat Choudhary ने गृह मंत्रालय की कमान अपने हाथों में ली, कानून-व्यवस्था को लेकर तुरंत ही सख्त कदमों का ऐलान कर दिया। विशेष बात यह है कि 1972 के बाद पहली बार राज्य में गृह विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के अलावा किसी और नेता को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: Nishikant Dubey मामले में हेमंत सरकार पर झारखंड HC ने क्यों लगाया जुर्माना? मांगा जवाब
सम्राट चौधरी ने पदभार ग्रहण करते ही शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट संदेश दिया कि बिहार में अपराध, लापरवाही और सिस्टम की सुस्ती अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस
नई नीति में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है। सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि बिहार में यूपी की तर्ज पर एंटी रोमियो स्क्वॉड तैयार होगा।
इसके साथ ही स्कूल–कॉलेज के छुट्टी समय पर पिंक पुलिस की तैनाती की जाएगी ताकि छेड़खानी, स्टॉकिंग और उत्पीड़न रोकने में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने साफ चेतावनी दी “अगर महिला सुरक्षा में कमी दिखी, तो आरोपी के साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई होगी।”
साइबर क्राइम पर सख्त कार्रवाई का आदेश
डिजिटल अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए गृहमंत्री ने ‘सफाई अभियान’ का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट, फर्जी अकाउंट, धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड में लिप्त लोगों पर तुरंत केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
जेल सिस्टम पर निगरानी और सख्ती
जेलों में अवैध मोबाइल और बाहरी सुविधाओं के मामलों पर भी उन्होंने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। डॉक्टर की अनुमति के बिना कैदियों को बाहरी भोजन बंद होगा, और जेल के भीतर अवैध गतिविधियों पर सीधे अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।
400 माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई
राज्य में बालू, शराब और जमीन से जुड़े संगठित अपराध के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सरकार ने लगभग 400 कुख्यात अपराधियों और माफियाओं की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
दो मामलों में तो अदालत ने मंजूरी भी दे दी है। सम्राट चौधरी का कहना है कि “बिहार में अपराध से कमाई गई संपत्ति अब सुरक्षित नहीं रहेगी। स्पीडी ट्रायल होगा और सजा सुनिश्चित होगी।”
सुधार की तैयारी: पूर्व DGP से सलाह
पदभार संभालते ही उन्होंने पांच पूर्व DGP और निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठक की। चर्चा में स्पेशल कोर्ट, आर्म्स एक्ट के मामलों में तेजी, जेल सुधार और पुलिस मॉडर्नाइजेशन पर सुझाव सामने आए हैं। चौधरी ने कहा कि सभी व्यवहारिक सुझावों को लागू किया जाएगा।
“बिहार में सुशासन रहेगा कायम”: सम्राट चौधरी
राम मंदिर में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज मजबूत होगा। यूपी मॉडल की चर्चा पर उन्होंने मुस्कुराकर कहा “बिहार अपना मॉडल लेकर आएगा, और वह प्रभावी होगा।”








