सोशल संवाद/डेस्क: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (MBBS) या एमडी (MD) की डिग्री होनी चाहिए. जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्षों का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
उम्मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है. चयनित अभ्यर्थियों को आरबीआई कार्यालय में मेडिकल सेवाएं प्रदान करनी होंगी।
आरबीआई द्वारा नियुक्त मेडिकल कंसल्टेंट को प्रति घंटे 1000 रुपये के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जाएगा. यह भुगतान कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों और तय कार्यदिवसों के अनुसार होगा। सेवा अस्थायी और अनुबंध आधारित होगी।
- ST, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ तभी मिलेगा जब वे वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे.
- जाति प्रमाण पत्र सरकारी अधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए और उसमें सरकार की अधिसूचित सूची के अनुसार जाति का उल्लेख होना जरूरी है.
- आरबीआई की वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.
- Recruitment सेक्शन में “Engagement of Medical Consultant on Contract Basis” पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और आवश्यक जानकारी भरें.
- फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें.