सोशल संवाद / जमशेदपुर : लोकआस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो गया. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने सुबह अनेक घाटों का भ्रमण किया. वह अनेक शिविरो में गये और प्रसाद, जलपान आदि वितरण में हाथ बंटाया.
राय सबसे पहले दोमुहानी घाट पहुंचे. वहां उनका स्वागत मुकुल मिश्रा ने किया. मुकुल मिश्रा के शिविर में राय ने अर्घ्य के लिए दूध और आम का दातुन वितरित किया. उन्होंने छठ का अर्घ्य देकर लौट रहे लोगों के बीच बिस्कुट वितरण भी किया. राय दोमुंहानी के कई शिविरों में गये. प्रायः हर शिविर में आयोजकों ने उनका तहेदिल से स्वागत किया. सरयू राय दोमुंहानी के बाद सीधे मानगो पुल के बगल में बने छठ घाटों पर पहुंचे. वहां भी वह कई शिविरों में गये. शांति नगर कालोनी में आयोजित छठ पूजा में भी शामिल हुए. कृष्णा नगर भी गये.
रानीकुदर में भारतीय जनता पार्टी के बिष्टुपुर मंडल के महामंत्री और युवा नेता सन्नी सिंह ने कैंप लगाया था. राय ने वहां भी नाश्ता वितरण में हाथ बंटाया. राय ने मानगो के शांतिनगर सामुदायिक भवन के पास लगे शिविर में प्रसाद वितरण में भी हाथ बंटाया. बिष्टुपुर स्थित होटल अल-कोर के समीप भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद द्वारा लगाए गए शिविर में भी राय गये. प्रसाद ने शिविर में नाश्ता वितरण की व्यवस्था की थी. जो भी छठ घाट से आ रहे थे, सभी को नाश्ता दिया जा रहा था. राय ने भी नाश्ता वितरण में हाथ बंटाया.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…