सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को नगर विकास विभाग के मद से 6 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक की लागत के 32 योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास किया। सामूहिक शिलान्यास का कार्यक्रम सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में आयोजित हुई जिसमें जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार विशेष तौर पर मौजुद रहे। शिलान्यास किए गए योजनाओं में चौरसिया समाज, पानतांती समाज और आदिवासी गौंड समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण, भुइयांडीह धोबीघाट में रजक समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण, टुईलाडुंगरी स्थित बुढ़िया माई मंदिर परिसर में एक हॉल का निर्माण एवं पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन, गोलमुरी देशाउली में चहारदीवारी का निर्माण के साथ ही पूर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क और नाली आदि के निर्माण की योजनाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़े : शक्ति स्वरुपा मां दुर्गा सबका कल्याण करें – डा. अजय कुमार
इसके उपरांत राय ने अपनी विधायक निधि से 3 लाख 80 हजार रुपये की लागत से निर्माण हुए बिरसानगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में छात्रों के लिए साईकिल स्टैंड का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की मांग पर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों कार्य हुए हैं।
-बिरसागनर, जोन नपं. 3, मंदिर से नाला तक सड़क का निर्माण
-बिरसागनर, जोन नं. 3, बारीडीह पुल के नजदीक ठाकुर पथ में सड़क निर्माण
-बिरसानगर, जोन नं. ‘बी’ में लक्ष्मी नर्सिंग होम के पास ए के इन्टरप्राइजेज दुकान से सुजीत साहु के घर होते हुए शिव मंदिर तक सड़क का निर्माण
-बिरसानगर, जोन नं. 1 में गैलेक्सी कम्प्युटर से मीरा भवन तक सड़क का निर्माण
-बिरसानगर, जोन नं. 1 ‘बी’ माछपाड़ा में मनीष स्टोर से हरि मंदिर होते हुए गुप्ता स्टोर तक सड़क का निर्माण
-बिरसानगर, जोन नं. 1 ‘बी’ में लक्ष्मी नर्सिंग होम के पीछे सरस्वती निवास से हरि मंदिर तक एवं अन्य सड़कों का निर्माण
-बिरसानगर, जोन नं. 4 में सुनील स्टोर (महालक्ष्मी कम्युनिकेशन) से डॉ. महेश्वरी प्रसाद के घर तक एवं मनोज सिंह के घर से मलय दास के घर तक सड़क का निर्माण
-बारीडीह बस्ती शक्तिनगर में विभिन्न पथों का निर्माण
-बिरसानगर, जोन नं. 3 में शिव मंदिर से विजया गार्डेन गेट नं. 2 एवं अन्य सड़कों का निर्माण
-बर्मामाइंस, हरिजन बस्ती में एसटीपी के समीप कर्मकांड स्थल से मुख्य सड़क तक सड़क का निर्माण
-बिरसागनर, जोन नं. 2, रोड नं. 5, वार्ड नं. 17 में जीईएल चर्च के पीछे जुलिया तिर्की के घर से डीपी टुडू के घर तक सड़क का निर्माण
-लक्ष्मीनगर, मंडल बस्ती में समुन गुप्ता के घर से मुख्य सड़क तक सड़क का निर्माण
-बर्मामाइंस, ईस्ट प्लांट बस्ती, शिव नगर बस्ती में विभिन्न सड़क का निर्माण
-गोलमुरी, विजयनगर के विभिन्न पथों का निर्माण
-लक्ष्मीनगर, रामाधीन बगान में सुमन सिंह के घर से लेकर आर के सिंह के घर तक, रमेश सिंह के घर से श्रीनिवास दूबे के घर तक तथा माली पासवान के घर से लेकर जनार्दन सिंह के घर तक सड़क का निर्माण
-मनीफीट, मंडल बस्ती, सोखी काॅलोनी में सड़क का निर्माण
-मोहरदा, आशु कॉलोनी में ददन ओझा के घर के समीप सड़क एवं नाली का निर्माण
(नागरिक सुविधा मद की योजनाएं)
-भुइयांडीह, श्मशान घाट में एक अद्द यूरिनल का निर्माण
-भुइयांडीह, बाबूडीह (पूर्वी) में रौशन तिवारी के घर से झोपडत्री स्कूल होते हुए शंकर साहू के घर तक एवं पीडीएस सेंटर से कब्रिस्तान तक नाली का निर्माण
-बारीडीह बस्ती शांतिनगर के विभिन्न नालियों का निर्माण
-सिदगोड़ा, सूर्य मंदिर परिसर में पूर्व से स्थित कैफिटेरिया का जीर्णोद्धार
-गोलमुरी, कैलाशनगर में विभिन्न नालियों एवं पथों का निर्माण।6. टुईलाडुंगरी स्थित बुढ़िया माई मंदिर परिसर में एक हॉल व पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन
-गोलमुरी स्थित देशाउली में चहारदीवारी का निर्माण
-बर्मामाइंस, इंदर सिंह बस्ती में विभिन्न नाली का निर्माण
-चौरसिया समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण
-पान तांती समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण
-आदिवासी गौंड समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण
-भुइयांडीह, धोबी घाट में सामुदायिक भवन का निर्माण
-बिरसानगर, जोन नं. 3 में पलसानिया निवास से मुख्य नाला तक नाली का निर्माण
इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विधायक के जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, अजय सिन्हा, निजी सचिव सुधीर कुमार, एस पी सिंह, मंजू सिंह, विकास गुप्ता, प्रकाश कोया, शंकर कर्मकार, आसीम पाठक, इन्द्रजीत सिंह, अभय सिंह, पप्पू सिंह, अनिकेत सिंह, सुशील खड़का, के विनीत, नवीन कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही कई भाजमो कार्यकर्ता एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : गुरुद्वारा रिफ्यूजी कॉलोनी के तत्वाधान में वीर बाल दिवस के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : नव वर्ष के शुभ अवसर पर मानगो एनएच 33 स्थित…