January 12, 2025 4:29 pm

सरयू राय को मिला वर्ष 2024 का राष्ट्रीय अंबेडकर अवार्ड

सरयू राय को मिला वर्ष 2024 का राष्ट्रीय अंबेडकर अवार्ड

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को वर्ष 2024 के राष्ट्रीय अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. शनिवार को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास/कार्यालय में अंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बांसफोर ने उन्हें यह अवार्ड दिया. गौरतलब है कि यह अवार्ड हर साल बहुजन साहित्य अकादमी की तरफ से दिया जाता है.

यह भी पढ़े : अमरप्रीत सिंह काले ने महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की

अनिल बांसफोर ने बताया कि बहुजन साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के आंध्र भवन में 15 दिसंबर 2024 को आयोजित हुआ था. इसमें वह भी शामिल हुए थे. बांसफोर, अकादमी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि राय के झारखंड में योगदान के मद्देनजर, खास कर गरीबों, पिछड़ों, दलितों और शोषितों की जिस तरीके से उन्होंने मदद की, उसके आलोक में उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड दिया गया है. चूंकि राय दिल्ली नहीं पहुंच पाए थे, इसलिए हम लोगों ने आज राय के निवास पर उन्हें यह अवार्ड दिया. बांसफोर ने बताया कि वह राय की प्रेरणा और मदद से ही हांगकांग में खेलने जा सके थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक