---Advertisement---

सोमवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलेंगे सरयू राय, बैठक में दी चेतावनी

By Riya Kumari

Published :

Follow
Saryu Rai will meet the Deputy Commissioner of East Singhbhum on Monday, gave warning in the meeting

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मानगो में पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए पीएचईडी को दो माह का वक्त दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर दुर्गा पूजा तक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा। वह रविवार को डिमना रोड, मानगो में जनता दल (यूनाइटेड) की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़े : अरका जैन यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास : “आउटलुक” और “द वीक” दोनों रैंकिंग्स में शामिल, टॉप 50 में मिला 39वां स्थान

सरयू राय ने कहा कि पूरे विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर वह सोमवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पारडीह का तालाब एक चौथाई से ज्यादा भरा जा चुका है। लोगों की शिकायत के बाद वहां का काम रोका गया है।

उन्होंने कहा कि मानगो में पानी की समस्या को लेकर कई शिकायतें आई हैं। पीएचईडी का कहना है कि बालू  एवं कचरा भर जाने के कारण पानी की आपूर्ति में दिक्कत हो रही है। इस विभाग के लोग (पीएचईडी) काम करने में सुस्ती बरत रहे हैं। पानी सभी लोग तक पहुंच सके, इसके लिए दो माह का वक्त दिया जा रहा है। दुर्गा पूजा तक इस समस्या का नहीं हुआ तो जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

राय ने कहा कि कचरा निष्पादन के लिए नगर निगम स्थान का चयन नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि नगर निगम कचरे का उठाव सही तरीके से नहीं कर पा रहा है। स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं। उनकी मरम्मत नहीं हो रही है। ऐसी कई समस्याएं हैं। नगर निगम अपनी कार्य प्रणाली सुधारे। हफ्ते भर की मोहलत हम लोग नगर निगम को दे रहे हैं। वह समस्याओं का समाधान करे अन्यथा नगर निगम का घेराव किया जाएगा। बैठक में जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, मस्तान सिंह, संतोष भगत, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---