December 28, 2024 6:30 am

सरयू राय का व्यापक जनसंपर्क अभियान

सरयू राय का व्यापक जनसंपर्क अभियान

सोशल संवाद / जमशेदपुर  : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीके के उम्मीदवार सरयू ने बुधवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत उन्होंने जुबुली पार्क से की. सुबह-सुबह वहां टहलने आने वालों से राय मिले. उनका हाल-चाल लिया और उनके इलाके की परेशानियों के बारे में पूछा. यहां से निकल कर राय मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, साकची में आयोजित उत्तर प्रदेश संघ की बैठक में शामिल हुए. यूपी के रहने वाले लोग, जो जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में रहते हैं, उनसे राय ने आमने-सामने बैठ कर चर्चा की. संघ के लोगों ने उन्हें चुनाव में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़े : मीरा मुंडा ने भगवान बिरसा मुंडा, वीर शहीद जयराम टुडू, मनमथो बास्के की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की

राय ने उनसे कहा कि कोई भी मसला हो, वह मदद करने के लिए सदैव तैयार हैं. उन्होंने प्रदेश में एनडीए की सरकार बनाने के लिए सभी से मदद मांगी. राय सोनारी में आयोजित युवा चौपाल में भी शामिल हुए. उन्होंने नौजवानों का हौसला बढ़ाया और अधिक संख्या में वोटिंग के लिए घरों से बाहर निकलने को कहा. राय ने कहा कि नौजवान ही पश्चिमी विधानसभा का भाग्य बदल सकते हैं. दोपहर बाद राय उलीडीह टैंक रोड आदिवासी स्कूल क्षेत्र में गये.

उन्होंने वहां के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान होकर रहेगा. उलीडीह के हिल व्यू कालोनी में उन्होंने जनसंपर्क अभियान में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने शर्मा लाइन, उलीडीह और मून सिटी, मानगो का दौरा किया और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर