---Advertisement---

कूड़ा खाने को मजबूर गौमाता मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा से पूछ रहीं, हमें अपना घर कब मिलेगा- सौरभ भारद्वाज

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Saurabh Bhardwaj

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सड़कों पर पड़ा कूड़ा खाने को मजबूर गाय माता को उनको अपना घर दिलाने के लिए दिल्ली में एक अनोखा कैंपेन चलाया। “आप” के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित कैंपेन के दौरान सांकेतिक तौर पर एक गाय माता को साथ लेकर कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए सीएम रेखा गुप्ता के आवास तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें: देशभर में SIR पर चुनाव आयोग की सफाई:कहा- 2002-2004 वैरिफिकेशन के वोटर इसमें शामिल नहीं होंगे

इस दौरान रास्ते में मिलने वाली गायों को पट्टा भी पहनाया गया। उस पर लिखा है कि गौमाता प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए सवाल भी पूछ रही हैं कि हमें अपना घर कब मिलेगा? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा वाले केक खा रहे हैं, लेकिन हमारी गौ माता जगह-जगह कूड़ा खा रही हैं। इस कैंपेन के जरिए हमने भाजपा सरकार और सीएम रेखा गुप्ता को संदेश देने की कोशिश की है कि गायों के प्रति उनके अंदर दया जागे और इन्हें गौशाला में भेजकर चारे का इंतजाम करें।

सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर के बाहर मीडिया बातचीत में कहा कि आज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है। भाजपा वाले केक खा रहे हैं, मगर देश की राजधानी दिल्ली में हजारों गायें कूड़ा खा रही हैं। पूरी दिल्ली में कूड़ा घरों पर दर्जनों गायें कूड़ा खाने को मजबूर हैं। वो पॉलिथीन खा रही हैं, जो उनकी आंतों में फंस जाता है। उनका पेट फूलता है और वे दर्दनाक मौत मर रही हैं।

हम आज प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर दिल्ली की भाजपा सरकार से निवेदन करते हैं कि अब कोई झगड़ा नहीं है। एनडीएमसी, मुख्यमंत्री, मेयर ऊपर से नीचे तक सब भाजपा के पास है। गाय पकड़ने वाले, गौशाला में रखने वाले और फंड देने वाली केंद्र सरकार भी भाजपा के पास है। तो अब इन गायों को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गौशाला में घर मिलना चाहिए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गौ माता को हिंदू धर्म में मां माना जाता है। आज वह सरकार से निवेदन कर रही है कि उसे घर दिया जाए। जहां करोड़ों रुपये मोदी जी के जन्मदिन के जश्न में बर्बाद हो रहे हैं, वहां थोड़ा सा पैसा गौशालाओं के लिए खर्च हो, तो हजारों गायों को घर मिल सकता है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के घर आए हैं, मगर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए। उनकी भी मजबूरी है, हम उनसे विवाद नहीं चाहते। हमने मुख्यमंत्री को अपना सांकेतिक संदेश दे दिया है। जब यह संदेश सीएम रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री तक पहुंचेगा, हमें लगता है कि गायों को देखकर उनके मन में दया जागेगी और हजारों गायों को घर मिल सकेगा।

उधर, एमसीडी में “आप” के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार से गाय पूछ रही है “हमें भी अपना घर कब मिलेगा?” देश की राजधानी दिल्ली में सड़कों पर रह रही गायों ने भी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि ये गाय माता सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं, भूख से तड़पकर कचरे में से अपना पेट भर रही हैं।

मोदी जी, आपके जन्मदिन और इस सेवा पखवाड़ा पर देश की गायों को भी उनका अधिकार दीजिए, उन्हें सड़कों से सुरक्षित घर में पहुंचाइए। गाय हमारी संस्कृति, हमारी आस्था और हमारी पहचान है इनकी सेवा सिर्फ़ नारे में नहीं, ज़मीन पर दिखनी चाहिए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---