सोशल संवाद/डेस्क: बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने वाले टीएमएस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नोटिस दिया है। उनसे बाबरी मस्जिद कोष में जमा होने वाली राशि को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें: इग्नाइट 2025 के तीसरे दिन सोना देवी विश्वविद्यालय में जोश और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन
एसबीआई ने हुमायूं कबीर को नोटिस भेजकर उनके मस्जिद ट्रस्ट खाते में अलग-अलग देशों से मिले विदेशी दान और उसके विवरण के बारे में जानकारी देने को कहा है। बैंक का कहना है कि जमा धन राशि नियमों और अनुमत सीमा से अधिक हो सकती है, इसलिए यह स्पष्टीकरण जरूरी है।
खबरों के अनुसार जमा धनराशि करीब 3.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह दान विदेश से भी आया है, जिसकी वजह से बैंक ने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में करीब 300 करोड़ रुपये लागत वाली मस्जिद बनाने की घोषणा की थी।
इस बारे में हुमायूं कबीर ने कहा है कि विदेशी दान बैंक के मौजूदा कानून और सीमा सीमाओं से अधिक चला गया। इसीलिए बैंकI ने स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने जवाब बैंक को भेजने की बात कही है








