सोशल संवाद/डेस्क: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है। बैंक ने इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर समेत कुल 103 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी।
यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर तक PAN को Aadhaar से लिंक करें: ऐसा नहीं करने पर पैन डीएक्टिवेट हो जाएगा
पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के 46, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट के 22, रिलेशनशिप मैनेजर-टीम लीड के 19, हेड (प्रोडक्ट, इंवेस्टमेंट एंड रिसर्च) के 1, जोनल हेड (रिटेल) के 4, रीजनल हेड के 7, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर के 2 और सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) के 2 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फाइनेंस, अकाउंटेंसी, बिजनेस मैनेजमेंट, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, कैपिटल मार्केट, इंश्योरेंस या एग्रीकल्चर साइंस में पोस्टग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) या सीएफए (चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट) योग्यता वाले भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास कम से कम 4 साल का अनुभव होना जरूरी है।
आयु सीमा
- हेड, जोनल हेड और रीजनल हेड – 35 से 50 वर्ष
- रिलेशनशिप मैनेजर और इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट – 28 से 42 वर्ष
- इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर – 30 से 40 वर्ष
- सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) – 25 से 36 वर्ष
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹750 शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को विज्ञापन में दी गई सभी शर्तें ध्यान से पढ़नी चाहिए।








