---Advertisement---

SBI की डिजिटल सर्विसेज ठप हुईं:UPI, NEFT और YONO जैसी सर्विसेज में दिक्कत

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
SBI की डिजिटल सर्विसेज ठप हुईं

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बुधवार (2 जुलाई) को डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज ठप हो गई हैं। इस वजह से बैंक के ग्राहकों को YONO, UPI, RTGS, NEFT, INB और IMPS जैसी सर्विसेज इस्तेमाल करने में टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : कोविड के बाद अचानक मौतों पर स्टडी:ICMR का दावा- वैक्सीन से इसका संबंध नहीं, 18 से 45 साल के लोगों पर हुई रिसर्च

वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, दोपहर 12:45 से 2:00 बजे के बीच 800 से ज्यादा यूजर्स ने SBI की सर्विसेज ठप होने की शिकायत की थी।

हमारी सभी सर्विसेज 2 बजे से अवेलेबल: SBI

SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘टेक्निकल दिक्कतों के कारण हमारी YONO, RTGS, NEFT, UPI, INB और IMPS सर्विसेज प्रभावित हुई हैं। सेवाएं ’14:30 बजे’ (IST) तक अवेलेबल होंगी।

इस बीच ग्राहकों को हमारी UPI लाइट और ATM सर्विसेज का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। हमें असुविधा के लिए खेद है और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।’ इसके बाद SBI ने एक और पोस्ट कर लिखा, ‘हमारी सभी सर्विसेज 2 बजे से अवेलेबल हैं। असुविधा के लिए खेद है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment