सोशल संवाद/डेस्क : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बुधवार (2 जुलाई) को डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज ठप हो गई हैं। इस वजह से बैंक के ग्राहकों को YONO, UPI, RTGS, NEFT, INB और IMPS जैसी सर्विसेज इस्तेमाल करने में टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, दोपहर 12:45 से 2:00 बजे के बीच 800 से ज्यादा यूजर्स ने SBI की सर्विसेज ठप होने की शिकायत की थी।
हमारी सभी सर्विसेज 2 बजे से अवेलेबल: SBI
SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘टेक्निकल दिक्कतों के कारण हमारी YONO, RTGS, NEFT, UPI, INB और IMPS सर्विसेज प्रभावित हुई हैं। सेवाएं ’14:30 बजे’ (IST) तक अवेलेबल होंगी।
इस बीच ग्राहकों को हमारी UPI लाइट और ATM सर्विसेज का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। हमें असुविधा के लिए खेद है और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।’ इसके बाद SBI ने एक और पोस्ट कर लिखा, ‘हमारी सभी सर्विसेज 2 बजे से अवेलेबल हैं। असुविधा के लिए खेद है।