September 27, 2023 2:01 pm
Advertisement

आनंद मार्ग के पर्यावरण सप्ताह के तीसरे दिन 29 मई को सोनारी कबीर मंदिर के पास बीज बॉल एवं निशुल्क पौधा वितरण

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : पर्यावरण सप्ताह की शुरुआत 27 मई को जमशेदपुर ब्लड बैंक से हुई ब्लड बैंक में लगभग  100 पौधों  का वितरण किया गया एवं 28 मई को सोनारी कबीर मंदिर के पास मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर में लगभग एक 100 पौधों का  वितरण एवं गदड़ा आनंद मार्ग जागृति में लगभग एक सौ पौधों का वितरण किया गया 2 दिनों में लगभग 300 पौधों का वितरण किया गया. गदरा आनंद मार्ग जागृति प्रांगण में निशुल्क पौधा वितरण कर लोगों को सुनील आनंद ने  बताया  कि.

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं  प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से पिछले 2 दिनों में  लोगों के बीच   आम ,कटहल, जामुन , आंवला , काजू ,महुआ, करंज शीशम अमरूद  तथा शहर के लोगों के बीच अन्य तरह के भी औषधीय पौधे छोटे गमले के पौधे से लेकर फलदार ,औषधीय एवं फॉरेस्ट प्लांट तक वितरित किया जा रहा है प्रत्येक व्यक्ति को इच्छा अनुसार 5 से भी ज्यादा पौधा दिया  गया , प्राकृतिक में जो प्राकृतिक असंतुलन बना हुआ है उसी के कारण आज पृथ्वी असंतुलित है इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण पर्यावरण की कमी

कमी को पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास 7 दिवसीय  निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम  27 मई जमशेदपुर ब्लड बैंक से शुरू हुआ 2 जून  को संपन्न होगा  प्रत्येक दिन 27 मई से 2 जून तक सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक सोनारी कबीर मंदिर के पास निशुल्क पौधा वितरण एवं बीज बॉल वितरण किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें