December 24, 2024 8:30 am

शाहरुख को मंदिर में देखकर उठी बैन की मांग, यूजर्स ने कहा- ये कैसा ढोंग

सोशल संवाद/डेस्क: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों मंदिर जाकर अपनी फिल्म जवान के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं। जवान 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है और शाहरुख खान सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख को वैष्णो देवी के मंदिर में माता रानी के दर्शन करते हुए देखा गया था, अब एक्टर को अपनी बेटी सुहाना और फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में देखा गया। हालांकि शाहरुख को मंदिर में देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। तो चलिए जानते है कि पूरा मामला क्या है।

शाहरुख खान को आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में देखा गया, जहां वो सफेद पोशाक में पहुंचे। इस मौके पर अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ बेटी सुहाना और नयनतारा भी दिखीं। सभी ने सफेद आउटफिट पहने हैं। वीडियो में शाहरुख दर्शन करने के बाद बाहर निकल रहे हैं और उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल है। एक्टर के चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास दिख रहा है। हालांकि यूजर्स को ये सब पाखंड लग रहा है। उनका कहना है कि सिर्फ फिल्म आने पर ही मंदिर-मंदिर का दौरा क्यों किया जाता है, उससे पहले क्यों नहीं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर