---Advertisement---

गोविंद विद्यालय तमोलिया में झारखंड बास्केटबॉल टीम में युवक – युवतियों का चयन सम्पन्न एवं राज्य स्तरीय रेफरी परीक्षा तथा क्लीनिक का आयोजन

By Nidhi Ambade

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर: 38वें यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 23 जो की 9 से 15 अप्रैल 2024 तक पुडुचेरी में खेली जाएगी। इसके लिए युवक-युवतियों के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया गोविंद विद्यालय में सम्पन्न हुई ,जिसमें झारखंड राज्य के विभिन्न ज़िलों के स्कूलों से आए 84 छात्र युवक और 39 छात्राओं ने भाग लिया। चयन समिति  में जे पी सिंह (अध्यक्ष),मोहम्मद आरिफ आफताब (सदस्य), मोहम्मद जलाल शेख (सदस्य), सुश्री सुप्रिया करण (सदस्य) ,विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा एवं खेल प्रशिक्षक गोकुलानंद मिश्रा उपस्थित रहे।

झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन दिनांक 18.3.2024 को गोविंद विद्यालय तमोलिया में ही रेफ़री परीक्षा और क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा. परसरमन एनटीओ, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षण अधिकारी और मो. आरिफ़ आफ़ताब,झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के टेकनिकल चेयरमैन निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित करेंगे।राज्य स्तरीय रेफरी परीक्षा, क्लिनिक में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को 18.3.2024 को सुबह 7 बजे गोविंद विद्यालय, तमोलिया में रिपोर्ट करना होगा। प्रक्रिया सुबह 7.30 बजे शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण आरंभ होगी। सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थ्योरी क्लास (बास्केटबॉल खेल के नियम), दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक स्थानापन्न परीक्षण होगा।

सफल उम्मीदवार हर साल झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रेफरी के रूप में कार्य करने के पात्र बन जाएंगे। इसके अलावा वे बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली बीएफआई रेफरी परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---