---Advertisement---

“महिलाओं और बच्चीयों के खिलाफ बढ़ती हिंसा, चुनौतियां और इन्हें खत्म करने के रास्ते” विषय पर सेमिनार का आयोजन

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद डेस्क : समाजसेवी संस्था दीप वेलफेयर आर्गेनाईजेशन एवम एजुकेशनल फोरम फॉर वूमेन जस्टिस एंड सोशल वेलफेयर के संयुक्त तत्वाधान में 12 मार्च 2023, रविवार को न्यू महाराष्ट्रा सदन, कस्तूरबा गांधी मार्ग पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस समारोह की शुरूआत विकलांग बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। जिसके बाद दीप संस्था के अध्यक्ष अजय प्रकाश ने अपने स्वागत भाषण के साथ सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का कृतज्ञता व्यक्त करते हुए और संस्था के कार्यो का विवरण किया।समारोह में  सुनीता दुग्गल , पूर्व आई आर एस  ऑफिसर व सांसद लोक सभा , पंडित सुनील भराला, अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद ,  उत्तर प्रदेश, डॉ. अजय कुमार ( चैयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर फॉक्स कैपिटल एंड इन्वेस्टमेंट, फॉक्स रूबिकन कैपिटल पार्टनर्स, फॉक्स पेट्रोलियम ग्रुप ऑफ कंपनीज) ने मंच को शुभोषित किया।

इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों में एम एम विद्यार्थी, समर्थ संस्था के जनरल सेक्रेटरी एवं  बाल अधिकारों के विशेषज्ञ, डॉक्टर मोनिका गुप्ता, प्रोफेसर वर्धमान महावीर कॉलेज, सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली, नीरजा पाल, एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट तथा मैट्रिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह और डमौलिक भारत संस्था से अनुज अग्रवाल जी उपस्थित हुए।

समानित अतिथियों ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किए तथा किस प्रकार समाज में इस तरह की हिंसा विकास में बाधा है इस पर भी चर्चा की गई।  देश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए जो कानून बनाए गए हैं उनका जमीनी स्तर पर लागू किस प्रकार हो रहा है और बदलाव की गति धीमी अभी भी क्यूं है ये सभी विषयों पर इस सेमिनार के मंच द्वारा नज़र डाली गई।  इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों ने मुख्य अतिथियों से संवाद भी किया और महिलाओं एवं  बच्चियों के लिए लाए गए प्रमुख कानूनों के विषय में भी जाना।

इस दौरान दीप संस्था के अध्यक्ष श्री अजय प्रकाश ने सभी अतिथियों को धन्यवाद किया एवं इस सेमिनार के आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी संगठनों की महती भूमिका का उल्लेख किया एवं सभी का आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में  वितीय सहयोग के लिए एल. आई. सी इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी एवं अमृत कृषि को अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार किया गया। इस कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर्स के तौर पर सोशल संवाद, डायलॉग इंडिया, नीलकमल टाइम्स, तरुण मित्र, वार्ता समाचार  आदि ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट