---Advertisement---

सेंसेक्स में 1509 अंक चढ़कर 78,553 पर बंद:निफ्टी 414 अंक ऊपर 23,852 पर पहुंचा, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी

By Riya Kumari

Published :

Follow
Sensex closed at 78,553, up 1509 points

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क : शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार, 17 अप्रैल को गिरावट के बाद बड़ी तेजी रही। सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की गिरावट थी। यानी, निचले स्तर से सेंसेक्स करीब 1900 अंक संभला। वहीं, निफ्टी करीब 140 अंक नीचे था। ये निचले स्तर से करीब 550 अंक संभला।

यह भी पढ़े : बोलानी गुरुद्वारा मार्केट में समूहिक शौचालय निर्माण की माँग उठना हुआ आरंभ

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही। जोमैटो 4.37%, ICICI बैंक 3.68%, एयरटेल 3.63%, सनफार्मा 3.50% और SBI 3.28% ऊपर बंद हुए। मारुति और टेक महिंद्रा में मामूली गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी रही। NSE का निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.23%, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.05%, सरकारी बैंक 1.64%, ऑयल एंड गैस 1.23% और ऑटो में 1.03% की तेजी रही।

बाजार में तेजी की 3 वजह:

  1. यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
  2. भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।
  3. विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 16 अप्रैल को उन्होंने 3,936 करोड़ के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू निवेशकों ने 2,512 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---