---Advertisement---

प्रभु की कृपा से ही होता है सेवा कार्य, बुजुर्गों का आशीर्वाद बेशकीमती : काले

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
प्रभु की कृपा से ही होता है सेवा कार्य

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था हर हर महादेव सेवा संघ के तत्वाधान में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी है। इस कड़ी में जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने हेतु बांवरी बस्ती, लकड़ी टाल, कानू भट्टा, नंदनगर, भुइंयाडीह, गढ्ढा बस्ती, रोड नं 1, 2, 3, 5 बागूनहातु सहित अन्य कई क्षेत्रों में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय ग्राहक दिवस 24 को, जागरूकता में लगे अन्य संगठनों को बुलाने की मांग

मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि जब तक हम अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक हम समाज में सच्चे बदलाव की उम्मीद नहीं कर सकते। इस कंबल वितरण कार्यक्रम के जरिए हमारा प्रयास है कि बुजुर्गों और अन्य जरूरतमंदों को राहत मिल सके और हम उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकें।

इस अवसर पर शशिबीर राणा, अनुभव सिन्हा, सुरेन्द्र मास्टर, रविन्द्र मास्टर, सुभाष प्रमाणिक, राजू कालिंदी, राजेश शर्मा, पंचानंद, बनारसी, अर्जुन राव, दीपक सिंह,‌अनुप तिवारी, बिभाष मजुमदार, रिंकी देवी, लख्खिकांत घोष, मुकुल दास टींकू सरदार, राजू रजक, अमित ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट