---Advertisement---

Jharkhand में तेज सर्दी का असर, उत्तर-पश्चिमी हवाओं से गिरा तापमान, गुमला में पारा 3 डिग्री

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Severe cold affects Jharkhand

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Jharkhand में ठंड ने अब अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवाओं के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल राज्य में कोई बड़ा मौसम सिस्टम सक्रिय नहीं है, इसके बावजूद तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें: एच सी एल प्रीमियम लीग में बीसीसी खिलाड़ियों को मिली नई जर्सी, आशुतोष राय ने किया वितरण

राज्य के अलग-अलग जिलों में तापमान का फर्क साफ तौर पर देखा जा रहा है। गोड्डा में जहां दिन का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं गुमला में न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से काफी कम है। इसकी वजह से उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। लोग सुबह और रात के समय ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---