सोशल संवाद/डेस्क : रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर हफ्ते नए ट्विस्ट और ड्रामे के साथ दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रख रहा है। वीकेंड का वार हमेशा से दर्शकों के लिए खास होता है, क्योंकि इस दौरान सलमान खान न केवल घरवालों की क्लास लगाते हैं बल्कि घर में नए बदलाव और सरप्राइज की भी घोषणा करते हैं। इस बार का वीकेंड दर्शकों के लिए कई मायनों में स्पेशल रहा।
ये भी पढ़े : बिग बॉस 19 में सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर पंजाब बाढ़ का जिक्र
पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री: शहबाज बदेशा
शो में रविवार को पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऐलान किया गया। खास बात यह रही कि यह एंट्री किसी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस की वजह से नहीं, बल्कि एक खास रिक्वेस्ट पर हुई। बिग बॉस 13 की फेम और दर्शकों की चहेती शहनाज गिल इस बार गेस्ट बनकर आई थीं।
शहनाज ने सलमान खान से मजाकिया अंदाज़ में कहा—
“सर, आपने बहुतों का करियर बनाया है। आपने मुझे भी मौका दिया था। अब मेरे भाई शहबाज का भी कुछ कर दीजिए। वह पिछले सात साल से इंतजार कर रहा है।”
सलमान ने मुस्कुराते हुए हामी भरी और कहा, “ठीक है, बुला लो उसे।” इसके बाद शहबाज बदेशा की एंट्री बिग बॉस हाउस में हो गई।
शहबाज की एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी एक्साइटेड दिखे। कई लोगों का कहना था कि घर में उनकी मौजूदगी एंटरटेनमेंट और मज़ाकिया पलों को और ज्यादा बढ़ा देगी।
कुनिका सदानंद का सफर फिलहाल बरकरार
इस हफ्ते का सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर घर से कौन बाहर होगा। नाम सामने आया एक्ट्रेस कुनिका सदानंद का। वीकेंड का वार में सलमान खान ने एलिमिनेशन की घोषणा करते हुए बताया कि कुनिका को घर छोड़ना पड़ेगा।
हालांकि, इसी दौरान ऐप रूम का ट्विस्ट सामने आया। यहां इम्यूनिटी का विकल्प दिया गया, जिसकी वजह से कुनिका को आखिरी मौके पर बचा लिया गया। इस तरह एक बार फिर एलिमिनेशन टल गया और इस हफ्ते भी कोई कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ।
सलमान खान का एंटरटेनमेंट और सीख
शनिवार को जहां सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई थी, वहीं रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। कॉमेडियन और एक्स-कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी ने भी अपनी मज़ाकिया रोस्टिंग से सबको खूब हंसाया। वहीं सलमान ने कंटेस्टेंट्स को जिम्मेदारी, खेल भावना और अनुशासन पर भी सीख दी।
एनिमल टास्क ने बढ़ाई हलचल
शो की शुरुआत एक मज़ेदार टास्क से हुई। एनिमल टास्क में घरवालों को एक-दूसरे को उनकी पर्सनालिटी के हिसाब से जानवरों से जोड़ना था।
फरहाना भट्ट को तान्या मित्तल ने ‘सांप’ और नीलम गिरी ने ‘चील’ कहा।
गौरव खन्ना ने नेहल को ‘गिरगिट’ का टैग दिया।
अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को ‘घर का पिग’ बताया।
इस टास्क के दौरान घर में खूब बहस और हंसी-मज़ाक का माहौल बना रहा।
शो में बढ़ रही दिलचस्पी
बिग बॉस 19 धीरे-धीरे अपने दर्शकों को पकड़ने में सफल हो रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती टकरार, नई वाइल्ड कार्ड एंट्री और सलमान खान का अंदाज़ शो को हर वीकेंड चर्चा में ला रहा है।
शहबाज बदेशा की एंट्री के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में घर का माहौल कितना बदलता है और कौन-सा कंटेस्टेंट इस खेल में टिक पाता है।








