September 25, 2023 4:38 pm
Advertisement

शाहरुख ने सनी को फोन पर बधाई दी ; सनी बोले- समय के साथ सब सही हो जाता है

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : ऐसा लगता है कि सनी देओल और शाहरुख खान की सालों पुरानी दुश्मनी खत्म हो गई है। शाहरुख खान ने गदर-2 देखने से पहले सनी देओल को फोन किया था। उन्होंने फोन पर सनी की काफी तारीफ की। शाहरुख की पत्नी गौरी और बेटे आर्यन ने भी उनसे बात की। यह खुलासा खुद सनी देओल ने किया है।

सनी के मुताबिक, शाहरुख ने उन्हें फोन किया और कहा कि आप यह सक्सेस डिजर्व करते हैं। जाहिर है कि 1993 में रिलीज हुई फिल्म डर के बाद दोनों में तल्खी हो गई थी। फिल्म में शाहरुख ने सनी के किरदार को ओवरशैडो कर दिया था। यह बात सनी को रास नहीं आई। इसके बाद से ही दोनों के बीच संबंध खराब हो गए।

सनी देओल ने क्लियर कर दिया है कि अब उनके और शाहरुख के बीच कोई तल्खी नहीं है। उन्होंने TIMES NOW से कहा, ‘शाहरुख खान ने गदर-2 देख ली है। फिल्म देखने से पहले उन्होंने मेरे पास फोन किया था। उन्होंने मुझे मुबारकबाद भी दी। शाहरुख काफी ज्यादा खुश थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं। आपको जो मिल रहा है, आप इसके वास्तव में हकदार हैं। मैं उनका शुक्रिया अदा किया।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें