सोशल संवाद / डेस्क : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर छू लिया है। उन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। ये न केवल उनके करियर की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म रही, बल्कि अब उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान भी बन चुकी है।
ये भी पढ़े : पोस्टर विवाद में फंसे राजकुमार राव, कोर्ट में किया सरेंडर, मिली ज़मानत
33 साल से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे शाहरुख जैसे ही इस सम्मान के विजेता घोषित हुए, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। न केवल प्रशंसकों, बल्कि इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाइयों की झड़ी लगा दी।
शिल्पा राव ने जताया आभार:
‘जवान’ के सुपरहिट गाने चलेया की गायिका शिल्पा राव को भी बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, “ये सब शाहरुख सर के एक फोन कॉल से शुरू हुआ था… मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।”
काजोल और रहमान की भावुक बधाई:
शाहरुख की करीबी दोस्त काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘जवान’ का पोस्टर शेयर कर लिखा, “आपकी इस बड़ी जीत के लिए ढेर सारी बधाइयाँ।” वहीं म्यूज़िक लेजेंड ए.आर. रहमान ने शाहरुख को “लीजेंड” कहते हुए अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी।
विक्रांत मैसी का सम्मानजनक बयान:
‘12वीं फेल’ अभिनेता विक्रांत मैसी को भी इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्होंने कहा, “शाहरुख जैसे दिग्गज कलाकार के साथ ये सम्मान साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं ये पुरस्कार समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को समर्पित करता हूँ।”
ऋद्धि डोगरा और फराह खान का उत्साह:
‘जवान’ में शाहरुख की मां का किरदार निभा चुकीं ऋद्धि डोगरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सबसे अच्छी खबर… नकली मां का दिल खुश हो गया।”
निर्देशक फराह खान ने ‘ओम शांति ओम’ का मशहूर डायलॉग शेयर किया – “इस बार शिद्दत से कोशिश सच हो गई।”
आशुतोष गोवारिकर ने की घोषणा:
जूरी प्रमुख और ‘स्वदेस’ के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शाहरुख के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “ये ऐतिहासिक है। इतने लंबे करियर के बाद उन्हें ये अवॉर्ड मिला, और वो भी ‘जवान’ जैसी फिल्म के लिए जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया।”
इस अवॉर्ड के साथ शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक लीजेंड हैं — और ‘जवान’ उनकी विरासत में एक चमकता सितारा बन चुका है।








