सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान के लिए साल 2023 मील का पत्थर साबित हुआ। इस साल शाह रुख ने बैक टू बैक ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। शाह रुख खान के अलावा इस साल उनकी बेटी सुहाना खान भी जल्द ही ‘द आर्चीज’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।
ये सीरीज अब तक रिलीज नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान के हाथ एक और बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट लग गया है, जिसमें वह किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपने पिता शाहरुख खान के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुईं नजर आएंगी।
शाह रुख खान बेटे आर्यन संग उनके क्लोदिंग ब्रांड के लिए एड शूट में पहले ही नजर आ चुके हैं। पिता-बेटे की इस जोड़ी को फैंस ने बहुत ही पसंद किया था। अब एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान के बाद बॉलीवुड के बादशाह बेटी सुहाना संग स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि फिल्म एक्शन थ्रिलर से भरपूर होगी, जोकि एक पिता और बेटी की कहानी पर आधारित है। आपको बता दें कि ये पहली बार होगा जब बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर पिता-बेटी की जोड़ी फैंस को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान और सुहाना खान स्टारर फिल्म का टाइटल ‘किंग’ है। हालांकि, शाह रुख खान और सिद्धार्थ आनंद की तरफ से इस फिल्म पर कोई भी आधिकारिक जानकारी अब तक शेयर नहीं की गयी है। आपको बता दें कि शाह रुख खान ने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ के साथ चार साल बाद स्क्रीन पर जोरदार कमबैक किया था।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : दिनांक 21.12. 2024 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आठवां…
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र में विश्व ध्यान दिवस के…
सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट - संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज सुबह से…