---Advertisement---

कियारा आडवाणी की जगह शरवरी वाघ बनेंगी डॉन 3 की नई लेडी डॉन, रणवीर सिंह के साथ आएंगी नजर

By Riya Kumari

Published :

Follow
don 3

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : फरहान अख्तर की डॉन 3 में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी नजर आने वाले थे, लेकिन कियारा आडवाणी ने इससे हाथ पीछे खींच लिए हैं। कियारा आडवाणी के फिल्म से बाहर होने के बाद, शरवरी वाघ डोन 3 में फीमेल लीड की भूमिका निभा सकती हैं। शरवरी ने बंटी और बबली 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और मुंज्या में मुख्य भूमिका निभाई थी। वह आलिया भट्ट के साथ स्पाई यूनिवर्स में भी नजर आने वाली हैं।शरवरी डोन 3 में रणवीर सिंह के साथ ।

यह भी पढ़े : हनुमानकाइंड ने कोचेला 2025 में रचा इतिहास, केरल का चेंडा मेलम किया प्रस्तुत

शरवरी डोन 3 में कियारा आडवाणी की जगह लेंगी और रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। सूत्रों के अनुसार, शरवरी ने इस भूमिका के लिए साइन किया है और एक्सेल मीडिया इस फैसले से खुश है। शरवरी भी इस बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं।

डॉन 3 में कियारा की जगह शरवरी

सूत्रों के अनुसार, शरवरी डोन 3 में कियारा आडवाणी की जगह लेंगी। उन्हें इस भूमिका के लिए चुना गया है और एक्सेल मीडिया शरवरी को इस फिल्म में शामिल करने के लिए उत्साहित है। शरवरी भी इस बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए खुश हैं।

कियारा इन दो फिल्मों में आएंगी नजर

वहीं, कियारा की बात करें तो माना जा रहा है उन्होंने प्रेग्नेंसी के चलते डॉन 3 छोड़ी है। रिपोर्स के मुताबिक, कियारा जुलाई के महीने में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। कियारा आडवाणी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास अभी ऋतिक रोशन की वॉर 2 और यश की टॉक्सिक है। वॉर इस साल अगस्त में रिलीज हो सकती है। 

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---