सोशल संवाद/डेस्क : पंजाब किंग्स ने सिखर धवन की कप्तानी में आईपीएल 2024 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और अपने पहले ही लीग मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने भी ओपनिंग करते हुए टीम के लिए 4 चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली। धवन ने इस 4 चौकों के दम पर आईपीएल में इतिहास रच दिया।
यह भी पड़े : नहीं कर पाए कुछ 20 करोड़ के कप्तान पैट कमिंस पहले ही मुकाबले में डूबी सनराइजर्स हैदराबाद
आपको बतादे दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ अपनी 22 रन की पारी में धवन ने 4 चौके लगाए और वह आईपीएल में 900 बाउंड्रीज (चौके और छक्के) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए साथ ही इतिहास भी रच दिया। शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा चौके प्लस छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 878 बाउंड्रीज जड़े हैं। वहीं डेविड वॉर्नर इस लीग में 877 बाउंड्रीज के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिषेक पोरेल की 10 गेंद पर नाबाद 32 रन की पारी की मदद से नौ विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद जोरदार शुरुआत की और तीन ओवरों में 34 रन बना लिए, जब शिखर धवन (16 गेंदों में 22 रन) ने विकेट पर हमला किया, लेकिन ईशांत शर्मा ने उनका मध्य स्टंप खराब कर दिया। करेन ने 47 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए जबकि लिविंगस्टोन ने 21 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इसमें सुमित कुमार पर अंतिम ओवर में जमाया गया विजयी छक्का भी शामिल है जिससे पंजाब ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बना कर जीत दर्ज की ।
सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए…
Social Samvad / Desk : A one-day Career Fair was successfully organized on 22nd November…
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की…
सोशल संवाद / जमशेदपुर :- झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना के पहले जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता,समाजसेवी,सोनारी…
सोशल संवाद / नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के चयन में…