सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर से कानूनी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिसमें मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने कपल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर दिया है, जिससे दोनों की विदेश यात्रा पर फिलहाल रोक लग गई है।
ये भी पढ़े : विवादों के बीच पवन सिंह पहुंचे रियलिटी शो राइज एंड फॉल
निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप
यह पूरा मामला व्यापारी दीपक कोठारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है। कोठारी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2015 से लेकर 2023 के बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी Best Deal TV Pvt. Ltd. में करीब 60 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया था। यह निवेश व्यापारिक साझेदारी के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन कोठारी का आरोप है कि इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी की बजाय कपल के निजी खर्चों में किया गया।
कंपनी की हालत और शिल्पा शेट्टी का इस्तीफा
बताया जा रहा है कि निवेश के कुछ समय बाद कंपनी को लगभग 75 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ी, जिसे टैक्स से बचाने के लिए निवेश के रूप में दिखाया गया। कोठारी के मुताबिक उन्होंने ये रकम किस्तों में दी और अप्रैल 2016 में खुद शिल्पा शेट्टी ने रकम लौटाने की व्यक्तिगत गारंटी दी थी। लेकिन बाद में शिल्पा शेट्टी ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी दिवालिया घोषित हो गई। आरोप यह भी है कि कंपनी के दिवालिया होने की जानकारी भी कोठारी को नहीं दी गई।
लगातार किया गया नजरअंदाज
दीपक कोठारी का कहना है कि जब उन्होंने पैसे लौटाने की मांग की, तो उन्हें लगातार टालने की कोशिश की गई। नौ वर्षों तक उन्हें न तो पैसा वापस मिला और न ही कोई स्पष्ट जवाब। आखिरकार, उन्होंने इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करवाई।
FIR और IPC की धाराएं
EOW ने मामले में IPC की धारा 403 (बेईमानी से संपत्ति का इस्तेमाल), 406 (आपराधिक विश्वासघात), और 34 (साझा इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि निवेश की गई राशि का इस्तेमाल कहां-कहां और किस उद्देश्य से किया गया। साथ ही, कंपनी के फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स और फंड ट्रांजेक्शन्स की भी जांच की जा रही है।
देश छोड़ने पर रोक
मामले की गंभीरता को देखते हुए EOW ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। इसका मतलब है कि अब ये दोनों देश से बाहर नहीं जा सकेंगे और अगर वे ऐसा करने की कोशिश करते हैं, तो एयरपोर्ट अथॉरिटीज उन्हें रोक सकती हैं।
यह मामला एक बार फिर से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को कानूनी विवादों के घेरे में ले आया है, जिससे उनकी छवि और करियर पर भी असर पड़ सकता है। पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।








