---Advertisement---

Shivnath Chinese Fast Food में खाने पर बंपर ऑफर…सभी वैरायटी में 50%की छुट   

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : क्या आप भी फास्टफूड के शौकीन है तो आपके लिए बंपर ऑफर है फास्टफूड खाने वाले इस लोकेशन को नोट कर ले क्योकि झारखण्ड के जमशेदपुर का एक ऐसा  दुकान है, जहां फास्टफूड पर 50% की बंपर ऑफर मिल रहा है. जी हा इस दुकान के मालिक हर साल अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर खाने पर 50% तक की छूट देते हैं. यहाँ पर 10 से 15 रुपए में चाऊमीन,  फ्राइड राइस और एग रोल का लुत्फ उठा सकते हैं. दुकान के मालिक शिवनाथ ने बताया कि वो पिछले 15 साल से जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के ठीक समीप अपनी दुकान लगाते हैं और वह हर साल 25 जनवरी यानी बेटे काे जन्मदिन पर सभी आइटम्स पर 50% तक की छूट में देते हैं.

आपको बता दे की  इस दुकान में कितनी वैरायटी है मौजूद है रोल, चाऊमीन , राइस , मंचूरियन , चिल्ली चिकन, लॉलीपॉप, वेज मंचूरियन , हनी चिली पोटैटो , चिकन चिली रोस्टेड जैसे लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने मिलेगा, जो सामान्य दिनों में कीमती रहते है. इसमें आपको 50% तक की छूट मिलती है, जिससे इनकी कीमत काफी कम हो जाती है. पिछले साल की बात करें तो यहां पर करीब 700 से 800 कस्टमर्स ने आकर इस बेहतरीन ऑफर का लुत्फ उठाया था, तो आप भी अगर जमशेदपुर के रहने वाले हैं तो 25 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक आकर लजीज चाइनीस व्यंजन शिवनाथ चाइनीस फास्ट फूड बर्मा माइंस में आकर खा सकते हैं.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---