सोशल संवाद / डेस्क : रणवीर सिंह के फैंस के लिए एक ब्रेकिंग न्यूज सामने आई है. खबर है कि उनकी फिल्म ‘डॉन 3’ की अब फाइनली शूटिंग शुरू होने वाली है जिसमें कियारा आडवाणी भी शामिल होंगी. साथ ही फिल्म के अंदर एक एक्ट्रेस की सरप्राइज एंट्री भी हो सकती है.
यह भी पढ़े : रणवीर सिंह ने 40वें जन्मदिन से पहले अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट हटाए
एक्टर रणवीर सिंह ने आज अपने फैंस को एक से एक सप्राइज़ दे कर खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. पहले उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर छा गया. और अब उनकी दूसरी बड़ी फिल्म ‘डॉन 3’ से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ परदे पर दिखेंगे रणवीर जल्द अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
‘डॉन 3’ को डायरेक्ट करेंगे फरहान अख्तर
खबर है कि फिल्म पिछले काफी समय से अलग-अलग परेशानियों के कारण अटकी हुई थी. अब मेकर्स इस पर जल्द से जल्द काम शुरू करने का प्लान कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डॉन 3’ अगले साल की शुरुआत में शूट होनी शुरू होगी. डायरेक्टर फरहान को शूट के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा उस दौरान फरहान खुद अपनी फिल्म की शूटिंग में भी बिजी थे. उन्होंने बताया, ‘इन सभी के बाद कियारा आडवाणी जिन्हें प्रियंका चोपड़ा की जगह कास्ट किया गया वो प्रेग्नेंट हो गई थीं. जिस कारण भी लेट से शूट हो रहा है, अब जनवरी 2026 के शुरुवात में शूटिंग स्टार्ट करेंगे
सूत्रों का कहना है, ‘हां, शूट शुरू होने में देरी हुई है लेकिन इसमें कुछ किया नहीं जा सकता था. रणवीर सिंह जिन्होंने शाहरुख खान को इस फ्रेंचाइजी में रिप्लेस किया, उन्हें शाहरुख की जगह आने के लिए ऑनलाइन काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. फरहान और रणवीर ने खुद ये फैसला किया कि वो इस मामले के थोड़ा ठंडा होने का इंतजार करेंगे. वहीं रणवीर को भी अपने रोल के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना था जिसके लिए उन्हें मार्शियल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी थी.’
सूत्रों ने अंत में ये भी कहा कि शायद ‘डॉन 3’ में ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सरप्राइज एंट्री हो सकती है.एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने जब अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, तब ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वो फरहान अख्तर की फिल्म से बाहर हो गई हैं. बीच में ये भी रिपोर्ट्स थीं कि कियारा की जगह फिल्म में कृति सेनन को कास्ट किया गया है. मगर सुत्रों की खबर के मुताबिक कियारा फिल्म से बाहर नहीं हुई हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर रणवीर सिंह की फिल्म में फीमेल लीड का रोल कौनसी एक्ट्रेस प्ले करेंगी.