---Advertisement---

श्रेयस अय्यर बने इंडिया A के कप्तान, ऑस्ट्रेलिया A सीरीज से करियर को नई दिशा

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Shreyas Iyer Captain

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Shreyas Iyer Captain: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बड़ा मौका मिल गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली दो चार-दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की, जिसकी कमान अय्यर को सौंपी गई है। वहीं युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: BCCI ने लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किया टेंडर: ड्रीम-11 ने स्पॉन्सरशिप छोड़ी

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन और दलीप ट्रॉफी में लगातार रन बनाने के बावजूद अय्यर को एशिया कप व सीनियर टीम से बाहर रखा गया था। ऐसे में यह कप्तानी उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है।

Shreyas Iyer Captain: बल्लेबाजी और गेंदबाजी संयोजन

टीम की बल्लेबाजी में अभिमन्यु ईश्वरन, बी. साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नारायण जगदीशन जैसे भरोसेमंद नाम शामिल हैं। वहीं, ऑलराउंडर आयुष बडोनी और नितीश कुमार रेड्डी भी स्क्वॉड में जगह पाने में सफल रहे हैं।
गेंदबाजी विभाग में खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा और यश ठाकुर तेज आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि स्पिन की कमान मानव सुथार और तनुष कोटियन के कंधों पर होगी।

राहुल और सिराज की एंट्री

टीम मैनेजमेंट ने साफ किया है कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज केवल दूसरे चार-दिवसीय मैच (23–26 सितंबर) में खेलेंगे। पहला मुकाबला (16–19 सितंबर) वे नहीं खेलेंगे।

पूरा शेड्यूल:

  • पहला 4-दिवसीय टेस्ट: 16–19 सितंबर, लखनऊ (एकाना स्टेडियम)
  • दूसरा 4-दिवसीय टेस्ट: 23–26 सितंबर, लखनऊ
  • पहला वनडे: 30 सितंबर, कानपुर (ग्रीन पार्क)
  • दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर, कानपुर
  • तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर, कानपुर

श्रेयस अय्यर के लिए यह सीरीज न केवल कप्तानी का अनुभव है, बल्कि उनके टेस्ट करियर को नई रफ्तार देने का सुनहरा अवसर भी है। अगर वह बल्ले और रणनीति दोनों में चमके, तो सीनियर टीम में उनकी वापसी की राह खुल सकती है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---