December 23, 2024 12:21 am

अर्धशतक लगाकर शतक से चुके श्रेयस अय्यर

सोशल संवाद/ डेस्क :भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा गिल ने 92 रन की पारी खेली. विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर ने 55 गेंद में 82 रन की तूफानी पारी खेली. मधुशंका ने 10 ओवर में 80 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किए. श्रीलंका के लिए यह लक्ष्य बेहद मुश्किल होने वाला है.

वर्ल्ड कप 2023 में आज श्रेयेस अय्यर ने गजब की बल्लेबजी की लेकिन  अय्यर भी शतक पूरा नहीं कर पाए. अय्यर 55 गेंद में 82 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. अय्यर की पारी में 6 छक्के शामिल रहे. 47.3 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 333 रन है.

36 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 239 रन है. अय्यर 17 गेंद की पारी में ही तीन छक्के जड़ चुके हैं और 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल ने 16 रन बनाए हैं.

विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए हैं. 94 गेंद में 88 रन बनाकर विराट कोहली आउट हो गए. पूरा स्टेडियम विराट कोहली के आउट होने के बाद गम में डूब गया. विराट कोहली के पास 49वां शतक जड़ सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी का मौका था. भारत का स्कोर 31.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन है.

विराट कोहली शतक के करीब पहुंच गए हैं. 78 गेंद में 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 26 ओवर मे एक विकेट के नुकसान पर 162 रन है. शुभमन गिल 68 रन बना चुके हैं. विराट कोहली 49वां शतक जड़ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन 

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर