सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर, शहर की सामाजिक और धार्मिक सस्था श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा दिपो के महापर्व दीपवाली के अवसर पर समाज के सभी वर्गो के सुबिधा हेतू सस्ता और अच्छा मिठाई नमकीन बनयाएगी l मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल के अनुसार बाजार मूल्य से काफ़ी कम दर पर काजू बर्फी, लड्डू, दिलखुसार, भुजिया, निमकी सहित अन्य समान उपलब्ध कराने जा रही है l
यह भी पढे : चांडिल में 8 अक्टूबर को विशाल धरना-प्रदर्शन की तैयारी जोर-शोर से जारी बन रहा भव्य पंडाल
हर वर्ष यह सेवा भक्त मंडल समाज को प्रदान करती है जिससे समाज के अंतिम ब्यक्ति तक दीपावली की खुशियाँ पहुंच सके l न घाटा न मुनाफा की तर्ज पर उच्च क़्वालिटी की मिठाई समाज के लोगो को प्राप्त होती है, पुरे शहर मे पंद्रह बुकिंग सेंटर खोले जा रहे है l इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा G S T की दरो मे काफ़ी कमी की गई जिसका लाफ सीधे सीधे लोगो को प्रदान की जाएगी, मिठाई के मूल्य भी काफ़ी कम होंगी जिसका निर्धारण जल्द किया जाना है l बुधवार से समानो की बुकिंग की शुरुवात की जाएगी l शीतला भवन भालूबासा मे मिठाईयो का निर्माण होगा तथा धनतेरस के दिन समानो का वितरण किया जायेगा l
पवन के अनुसार हज़ारो लोगो को सीधा लाफ प्राप्त होती है l सामूहिक मिठाई निर्माण हेतू एक कमिटी का गठन किया गया है जिसमे मुरारी अग्रवाल, बजरंग केवलका, राजू खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, मालिराम अग्रवाल, नितिन चौधरी, धनराज गुप्ता के साथ भक्त मंडल की महिला शाखा को शामिल किया गया है l योजनाबद्ध तरीके से हज़ारो किलो मिठाई नमकीन बनवा कर हज़ारो लोगो को G ST कम होने का लाफ सीधे प्रदान की जाएगी l








