सोशल संवाद/जमशेदपुर : पूज्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के ट्रस्टी एवं उदुपी पेजावर मठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 पूज्य श्री विश्वप्रसन्न तीर्थ स्वामीजी 22 सितंबर 2025 को जमशेदपुर पधारेंगे। वे आंध्र प्रदेश से सड़क मार्ग द्वारा भुवनेश्वर होते हुए विशेष पुलिस एस्कॉर्ट के बीच शाम 4:00 बजे आंध्र भक्त श्री राम मंदिर, बिस्टुपुर पहुंचेंगे।
ये भी पढ़े : ओत् गुरु कोल लको बोदरा जी की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन द्वारा आदमकद प्रतिमा का अनावरण
मंदिर में दुर्गा पूजा के प्रथम दिन विशेष श्री राजराजेश्वरी दुर्गा देवी नवरात्र उत्सवम् का आयोजन प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर स्वामीजी कुमकुम अर्चना एवं विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और तत्पश्चात भक्तों को दर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमेटी के डिप्टी प्रेसीडेंट एवं झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य श्री जम्मी भास्कर ने बताया कि भक्तजन 22 सितंबर की शाम से एवं 23 सितंबर शाम तक स्वामीजी के दर्शन का लाभ ले सकते हैं। इसके बाद 23 सितंबर की शाम 4:00 बजे वे गयाजी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे अपने धार्मिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे।
पूज्य स्वामीजी वैदिक शिक्षा, गौ-संरक्षण और भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में अपने विशेष योगदान के लिए विख्यात हैं। अयोध्या के श्री राम मंदिर के निर्माण में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके आगमन को लेकर भक्तों में गहरा उत्साह है और मंदिर प्रबंधन ने उनके प्रवास व पूजा-अर्चना के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
भक्तों से अपील की गई है कि वे अपने परिवार सहित इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर पूज्य स्वामीजी के दर्शन और आशीर्वचन का लाभ अवश्य प्राप्त करें।








