सोशल संवाद/डेस्क/Shruti Haasan Coolie Preeti Character: साउथ सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा श्रुति हासन इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर “आस्क मी एनीथिंग” सेशन रखा, जहां फैंस ने उनसे दिलचस्प सवाल पूछे। एक यूजर ने श्रुति से सवाल किया “क्या आपको नहीं लगता कि संकट में फंसी युवती प्रीति का किरदार सही तरह से नहीं लिखा गया?” इस पर एक्ट्रेस ने बेबाकी से जवाब दिया “वह संकट में थी, यह किसी और का नजरिया है। यह उचित या अनुचित का मामला नहीं है।”
यह भी पढ़ें: क्या भारत में वापसी कर रहा है TikTok? पांच साल बाद फिर सुर्खियों में
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म बड़े बजट की है और इसमें रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र कुमार और आमिर खान जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुली और वॉर 2 के बीच कड़ी टक्कर है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कुली बढ़त बनाए हुए है। श्रुति हासन ने बॉलीवुड फिल्मों लक, दिल तो बच्चा है जी और डी-डे में भी काम किया है। अब वह जल्द ही प्रभास के साथ सालार 2 में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह एक इंटरनेशनल साइकोलॉजिकल थ्रिलर द आई में भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं।








