सोशल संवाद/डेस्क: बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। स्टार बल्लेबाज Shubman Gill को वनडे फॉर्मेट की कमान सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें: Captain Shubman Gill का डेब्यू टेस्ट यादगार, गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी, भारत मज़बूत स्थिति में
यानी अब गिल टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह फैसला टीम के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। शुभमन गिल हाल के वर्षों में शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट का ‘नेक्स्ट जनरेशन लीडर’ माना जा रहा है। दूसरी ओर, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है। यह दोनों दिग्गज करीब सात महीने बाद नीली जर्सी में साथ नजर आएंगे। आखिरी बार दोनों ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताब जिताया था।
इस बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत अब भी चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी फिटनेस की वजह से इस दौरे से बाहर हैं। इन तीनों की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए चुनौती तो होगी, लेकिन नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का बड़ा मौका भी मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा भारत के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह टीम इंडिया की पहली वनडे सीरीज है। साथ ही, दिसंबर 2020 के बाद भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलने जा रहा है। तेज और उछालभरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा होगी। शुभमन गिल के लिए यह कप्तान के तौर पर पहला बड़ा विदेशी टेस्ट होगा, जबकि कोहली और रोहित की मौजूदगी टीम को अनुभव और आत्मविश्वास दोनों देगी।
फैंस के बीच अब बस एक ही सवाल है क्या गिल की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास दोहरा पाएगा? यह सीरीज न सिर्फ गिल की नेतृत्व क्षमता की कसौटी होगी, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए भारतीय क्रिकेट की दिशा भी तय करेगी।
वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।








