January 3, 2025 1:38 am

शुभमन गिल को अस्पताल से म‍िली छुट्टी जानिए कब करेंगे भारतीय टीम में वापसी

सोश्ल संवाद/ डेस्क : भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के चेन्नई से अफगानिस्तान वाले मैच के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट कम हो गया था. इस वजह से उन्हें रविवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अब ख़बर आ रही है कि शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. भारत के यह युवा बल्लेबाज, अब होटल में वापस आ गया है, जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर कड़ी नज़र बनाए हुए है

शुभमन गिल वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में गिल की जगह ईशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए थे, जिसके बाद टीम इंडिया मुश्किलों में फंस गई थी. अब भारत का दूसरा वर्ल्ड कप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, और उस मैच में भी शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे.

बीसीसीआई ने सोमवार, 9 अक्टूबर को दिए गए अपने बयान में इस बात की पुष्टि की थी कि, “टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन दिल 9 अक्टूबर, 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.” बीसीसीआई ने कहा था कि, “वह चेन्नई में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.”

आपको बता दें कि शुभमन गिल पिछले करीब एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में एक के बाद एक कई शतक और अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में गिल से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एक अति महत्वपूर्ण मैच में शुभमन गिल खेल पाते हैं या नहीं. हालांकि, आपको बता दें कि डेंगू बुखार से ठीक होने और फिर फिट होने में कम से कम दो हफ्ते का वक्त लग जाता है, ऐसे में शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. यहां तक कि उन्हें आने वाले 4-5 मैच भी छोड़ने पड़ सकते हैं.

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका